कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी राज धमतरी के द्वारा वैश्विक महामारी covid-19 कोरोना को देखते हुए समाज के द्वारा ऑक्सीजन मशीन लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा

314

धमतरी | कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी राज धमतरी के द्वारा वैश्विक महामारी covid-19 कोरोना को देखते हुए समाज के द्वारा ऑक्सीजन मशीन लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जिससे जरूरतमंद लोगों को समय पर ऑक्सीजन मिल सके उनकी जान बच सके ऐसा प्रयास आज मरार पटेल समाज धमतरी राज के द्वारा किया जा रहा है

समाज के संरक्षक बिषेशर पटेल एवं धमतरी राज के अध्यक्ष सगुन पटेल ने बताया की समाज के प्रमुख एवम दानदाताओ के द्वारा समाज जनों के सहयोग से यह मशीन लिया गया है जो कि आज वैश्विक महामारी में देख रहे हैं कि लोग ऑक्सीजन के अभाव में लोगों की जान जा रही है इस परिस्थिति को देखते हुए समाज के द्वारा युवाओं एवं वरिष्ठो के द्वारा 2 ऑक्सीजन मशीन लिया गया है जिससे कि जरूरतमंद व्यक्ति को मदद मिल सके। समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से संपर्क कर ऑक्सीजन मशीन प्राप्त कर सकते हैं पदाधिकारियों में नगर अध्यक्ष भुषण पटेल,सगुन पटेल 8319779427, संतोष पटेल देमार 9826471918, मनीष पटेल 8435167018, दिलीप पटेल 9131746400, निल पटेल, गेवेंन्द्र पटेल, गोपालन पटेल रांवा 9165662641, प्रकाश पटेल 9827997969, संतराम पटेल 9827489021, प्रहलाद पटेल, डॉक्टर गजेंद्र पटेल कमलेश पटेल, नरेश पटेल हटकेशर, सुमित पटेल 8871999949 ,इन पदाधिकारियों से संपर्क कर मशीन प्राप्त किया जा सकता है
उपरोक्त जानकारी धमतरी राज मिडिया प्रभारी दिलीप पटेल के द्वारा दी गई है |