
डाँक्टर्स डे एवं भाजयुमों प्रदेशाध्यक्ष के जन्मदिन पर चिकित्सको का हुआ सम्मान विधायक हुई शामिल
धमतरी | किसी भी व्यक्ति को सर्वाधिक यदि कोई चीज से प्यार होता है तो वह स्वयं की जान और जो इसकी परवाह किए बगैर अपनी जान को दांव पर लगाते हुए दूसरों के जीवन को सुरक्षित करें उसे धरती पर ईश्वर का साक्षात रूप में पूजा जाता है और वह है डॉक्टर। वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के दौर में डॉक्टरों की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है जब वे 24 घंटे लोगों की चिकित्सकीय सेवा के लिए समर्पित भाव से उपलब्ध रहते थे
1 जुलाई को मनाए जाने वाले डॉक्टर्स डे पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिला शासकीय चिकित्सालय पहुंच कर डाँ.तुर्रे,सिविल सर्जन डॉ मूर्ति,डॉ जे एस खालसा,डॉ विनोद पांडे, डॉ एस आर ठाकुर,डॉ नसीम, डॉ आभा हिशिकर, डॉ राकेश सोनी,डॉ वानखेड़े, डॉ विभोर नन्दा, डॉ ध्रुव,डॉ वीरेंद्र साहू सहित सभी चिकित्सकों का शाँल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया तथा संक्रमण के चुनौतीपूर्ण व वितरित दौर में दिए गए उनके सेवा भाव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की उक्त अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू ने कहा कि आज के भागम-भाग दौर में जब संबंधों की पवित्रता खत्म होते हुए मानवीय संवेदनाओं को तार-तार कर रही है ऐसे में धरती पर लोगों को जीवन देने वाले डॉक्टर मानवीय संवेदनओ के शास्वत स्वरूप लिए देव तुल्य होकर हम सबके लिए आस्था व श्रद्धा के पवित्र बिन्दुं बन जाते हैं विशेषकर वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण काल में दी गई उनकी सेवा के लिए पूरा मानव समाज सदा-सदा के लिए ऋणी रहेगा, आज का यह दिवस भी हमे उनके त्याग,समर्पित सेवा ,समर्पण ,कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का शुभ अवसर प्रदान करता है। वहीं मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति को जीवन देने के लिए धरती पर खरीदने के रूप में डॉक्टरों ने अपनी भूमिका निभाई इस काल मैं उनके द्वारा दी गई मे दी गई समर्पित सेवा के लिए समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा । श्री मोटवानी ने आगे कहा कि डॉक्टरों के प्रति समर्पण का दिवस प्रतिदिन है न की सिर्फ डॉक्टर्स डे पर। सभी डॉक्टरों के प्रति निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा तथा नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने भी डॉक्टरों के कार्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित जनों को संबोधित किया उक्त सम्मान समारोह में ,जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू,शिवदत्त उपाध्यक्ष,दमयंतीन साहू,जय हिंदुजा,श्वेता गजपाल,सरिता यादव, गायत्री सोनी बलराम गुप्ता रेशमा शेख,अभिषेक शर्मा,सूरज शर्मा,वीरेंद्र साहू,पिंकू साहू,यश गांधी गुड्डा राजा आशीष शर्मा पवन गजपाल शामिल हुवे।