कोरोना से फिर दो लोगों की मौत, मृतकों की तादाद 16 तक पहुंची 

498

धमतरी | जिले में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है | 11 सितंबर तक की स्थिति में जिले में 812 मरीज संक्रमित हो चुके हैं | राहत की बात यह रही कि 300 से अधिक मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं लेकिन हैरानी वाली बात यह भी है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ रही है | आज फिर कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई |

इस बीमारी से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है | सर्विलेंस अधिकारी डॉ विजय फूलमाली ने बताया कि भखारा से इलाज के लिए पहुंची महिला और दानीटोला वार्ड निवासी की आज मौत हो गई | दोनों की उम्र 70 वर्ष से अधिक है | उन्होंने बताया कि इन दोनों मरीजों को अन्य और बीमारियां थी | भखारा की बुजुर्ग महिला का इलाज जिला अस्पताल और बुजुर्ग का इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा था |शनिवार को मिले नए मरीजों में फिर शहर के एक चिकित्सक संक्रमित पाए गए हैं | दोपहर तक कुरूद में 6 नए मरीजों की पहचान हुई  थी|