धमतरी | सेवा कार्य पद की मोहताज नही होती | इस बात को चरितार्थ करते हुए पूर्व युवामोर्चा अध्यक्ष कुलेश सोनी एवं शहर भाजपा मंडल मंत्री मुकेश शर्मा ने निगम की टीम के साथ आकाशगंगा काँलोनी सहित अम्बेडकर वार्ड में सेनेटराईज करवाया | गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित व्यक्तयो की संख्या बढते जाना एक चिंताजनक स्थिति है |
![]()
ऐसे में वार्ड के पार्षद व निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने वार्डवासियों से सावधानी बरतने का आग्रह करते हुए कहा कि सभी सावधानी बरतते हुए मास्क, सेनेटराईज का उपयोग कर समाजिक दूरी का पालन करे| श्री शर्मा ने सावधानी व सुरक्षात्मक साधनों को ही कोविड-19 के विरूद्ध लडाई का हथियार बताते हुए इसके विरुद्ध संघर्ष कर रहे कोरोनावाँरियरो को हर संभव सहयोग कर उन्हें प्रोत्साहित व उनके मनोबल को बढ़ाने की अपील की है।