Home Education कोरोना महामारी में बच्चों की अनवरत पढ़ाई,  मिला सम्मान

कोरोना महामारी में बच्चों की अनवरत पढ़ाई,  मिला सम्मान

कुरूद | छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ अलोक शुक्ला एवं छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग जितेन्द्र शुक्ला संचालक लोक शिक्षण प्रबंध समग्र शिक्षा के द्वारा संकुल स्तरीय मॉनिटरिंग आधिकारिक के रूप में दिनेश कुमार साहू संकुल समन्वयक नारी को कोविड 19 वैश्विक कोरोना महामारी के समय बच्चों की अनवरत पढ़ाई जारी रखने में स्वैच्छिक रूप से भागीदारी निभाने के लिये ससम्मान प्रशस्ति पत्र प्रदत्त किया गया है ।

संकुल समन्वयक दिनेश कुमार साहू की इस उपलब्धि पर एनआर बघेल , पी के बाँसकर, हेमलाल चन्द्राकर, गोविंद साहू ,जगमोहन साहू ,लोकेश्वर साहू, उमराव निषाद, लालित्य ध्रुव, महेश कुमार, मिथलेश साहू ,दशरथ साहू ,शंकर मानिकपुरी , नरेंद्र कुमार वर्मा ,किशोर साहू , टीके साहू , तरुण सिन्हा ,अशोक साहू , मनोज नेताम, गोपाल कृष्ण ,रामकुमार खुटियारे ,शिवप्रसाद , कोमल , जगदीश , लोमश साहू ,प्रकाशचन्द साहू ,गजेन्द्र कुमार साहू, गैंदलाल मार्कण्डे ,सेवक राम ,ललित कुमार ,यशवीर जांगड़े , लेखन नगारची , प्रदीप साहू , सुनीता सोनकर चन्द्रिका यादव ,तनुजा साहू ,तोषण साहू , गीतांजलि कश्यप आदि शिक्षकों ने बधाई दी है ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version