कोरोना दानव के खात्मे का संकल्प ही दशहरा पर्व की सच्ची सार्थकता:  रंजना साहू

425

विधायक ने विजयादशमी पर्व पर क्षेत्रवासियों को दी बधाई

धमतरी| कोरोना प्रोटोकॉल के चलते दशहरा उत्सव में लागू की गई अनेक पाबंदियों के बीच उत्सव की सार्थकता को वास्तविक में सिद्ध करने की बात करते हुए क्षेत्र की विधायक रंजना  साहू ने कहा है कि कोई भी तीज त्यौहार व पर्व हमें कोई न कोई सीख दे जाता है। दशहरा का उत्सव असत्य पर सत्य की विजय, अंधेरे को चीरते हुए प्रकाश फैलाने का संदेश है| किंतु आज समाज  कोरोना वायरस की विभीषिका का दंश झेल रहा है । श्रीमती साहू ने कहा  कि इस महापर्व पर संपूर्ण समाज आज शपथ ले कि कोरोनावायरस को समूल नष्ट करने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क,सेनेटराईज का प्रयोग करें। जन-जागरूकता लाने प्रत्येक व्यक्ति अपना स्वविवेक से योगदान दें और  यही कोरोनावायरस लड़ाई का अजय हथियार होगा। उन्होंने स्वच्छता पर भी कुठाराघात करते हुए कहा कि गंदगी समाज के लिए अभिशाप है। स्वच्छता यदि किसी चीज की मोहताज है तो समग्र सामाजिक क्रांति की। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरा देश स्वच्छता को जन आंदोलन का स्वरूप देकर खड़ा हो चुका है। उन्होंने आगे कहा कि   भगवान राम ने जिस प्रकार रावण का वध कर सर्वत्र शांति, समृद्धि का संचार करते हुए ऋषि मुनि को अध्यात्मिक वातावरण प्रदान किया था वैसे ही हम सब समाज में शांति व भाईचारा लाने हेतु सारे विघ्नों को दूर करते हुए सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लड़ाई लड़ने का संकल्प लें और यही वास्तविक दशहरा मनाने का आधार होगा |