केन्द्रीय विद्यालय धमतरी में छात्र परिषद् का शपथ ग्रहण

47

धमतरी l केन्द्रीय विद्यालय धमतरी में सत्र 2024-25 के लिए गठित छात्र परिषद् का शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन दिनांक 20/07/2024 को किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्राचार्य गिरीश बाबु कुस्तवार रहे.

छात्र नायक प्रियम चंद्राकर एवं योषिता कोसरे के नेत्रित्व में परिषद् ने मार्च पास्ट किया व मुख्य अतिथि को सलामी दी. समारोह में प्राथमिक विभाग के छात्रों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. प्राथमिक विभाग के छात्र नायक प्रशांत मीना एवं नीलाक्षी चेलक के साथ-साथ क्रीडा नायक शौर्य देवांगन एवं शीतल कौर एवं अन्य नायकों को शैस तथा बैज से अलंकृत किया गया और छात्र परिषद् का शपथ दिलाया गया. कार्यक्रम का संचालन श्री डी आर साहू के मार्गदर्शन में रुपाली साहू और धीरज भालेंद्र ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एस के पाण्डेय, पी एल साहू, संजय कोसरिया, जितेन्द्र, योगेश नेताम, एस के गिरी, अमिता मैथ्यू, सुमित्रा ठाकुर, कविता, योगिता एवं अन्य शिक्षकों ने योगदान दिया.