
युवा कांग्रेस ने अंबेडकर चौक में भव्य आतिशबाजी कर मिठाई बाटी
धमतरी | केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना करवाने के फैसले पर युवा कांग्रेस ने इसे नेता विपक्ष राहुल गांधी कि मुद्दे कि जीत बताते हुए नगर के अंबेडकर चौक में एकत्रित होकर अंबेडकर जी के प्रतिमा में माल्यार्पण कर जमकर आतिशबाजी की गई एवं लोगों को मिठाई बांटी गई है. इस अवसर पर विधायक ओंकार साहू ने कहा कि लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी जी द्वारा इस मुद्दे पर सामाजिक न्याय व समानता की दिशा में उठाए गए मजबूत और सतत प्रयासों के साथ सड़क से लेकर संसद तक उठाई गई आवाज का परिणाम हैं। जातिगत जनगणना जैसे महत्वपूर्ण विषय को न केवल संसद में बल्कि जनमानस के बीच भी गंभीरता से कांग्रेस पार्टी द्वारा सामाजिक न्याय संकल्प की प्राथमिकता के स्पष्ट दृष्टिकोण, प्रतिबद्धता और संघर्ष के फलस्वरूप केंद्र सरकार को जनहित में यह निर्णय लेने पर विवश होना पड़ा। यह ऐतिहासिक उपलब्धि देश के वंचित, पिछड़े और शोषित वर्गों के लिए न केवल उनकी वास्तविक सामाजिक स्थिति को जानने का माध्यम बनेगी, बल्कि उन्हें उनके अधिकार दिलाने और विकास की मुख्यधारा में भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी ने कहा कि राहुल गाँधी जी के इस नेतृत्व, संवेदनशीलता, प्रतिबद्धता और दूरदर्शिता के लिए आगे कहां की देश में बिना विपक्ष नेता के 10 वर्षों तक अपनी तानाशाही शासन चलाने वाले नरेंद्र मोदी जी के सरकार ने अनेक जन विरोधी कानून देश के ऊपर थोप दिए है. आज देश में मजबूत विपक्ष का परिणाम है कि केन्द्र की तानाशाही सरकार को देश की जनता की आवाज के सामने झुककर उनके हित में निर्णय लेना पड़ रहा है। इस दौरान प्रमुख रूप से विधायक ओंकार साहू, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, ब्लॉक कांग्रेस शहर अध्यक्ष आकाश गोलछा, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस कृष्णा मरकाम, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव उदित नारायण साहू, जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार, पार्षद विशु देवांगन, पूर्व पार्षद सोमेश मेश्राम, कुलेश्वर देवांगन, आशुतोष खरे, तोगू गुरुपंच, देवेन्द्र देवांगन, गणेश्वरी कॉमड़े, कुशल देवांगन, संजू साहू, प्रवीण साहू, सूरज पासवान, मिथलेश साहू, नमन बंजारे, अविनाश मारोठे, धर्मेंद्र पटेल, रुद्रा साहू सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।