
धमतरी | प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने धमतरी विधानसभा क्षेत्र के एवं जनहितैषी कार्य केंद्रीय ताजे जल जीव पालन संस्थान (सिफा),की स्थापना करने सहित धमतरी के महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर मुलाकात की। श्रीमती रंजना साहू ने मांग पत्र सौंपते हुए विषयों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि केन्द्रीय ताजे जल जीव पालन संस्थान ( सिफ़ा ) का स्थापना संजय गांधी फिस हेचरी देमार में करने कि मांग कि क्योंकि पूरे राज्य में ये संस्थान नहीं है उक्त संस्थान के निर्माण हो जाने से निषाद और मछुवारा समाज के आजीविका के लिए अच्छा माध्यम बनेगा, कांकेर, बालोद , रायपुर , दुर्ग, महासमुंद सहित अन्य जिलों को अधिक लाभ मिलेगा, ग्राम देमार में इसके निर्माण का मुख्य कारण मत्स्य संघ का सबसे बड़ा तालाब होना है और वहां पर्याप्त जगह भी है संस्थान बनाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।धमतरी को कुकरैल और नगरी से जोड़ने वाली बहुत पुराना पूल जोकि 2024 की बजट में शामिल अछोटा पुल निर्माण कि स्वीकृति प्रदान करने, सोरम भटगांव मार्ग पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, नगर पंचायत आमदी में बाईपास मार्ग निर्माण कि मांग के साथ श्रीमती साहू ने आगे चर्चा करते हुए बताया कि कंडेल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी छत्तीसगढ़ धमतरी के महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव जी के नहर सत्याग्रह के समय आए हुए थे और कण्डेल से ही नहर सत्याग्रह का शुरुआत हुआ था इसलिए एक गांधी स्मृति ग्रंथालय एवं सदन का निर्माण किया जाये जिसका अनुमानित लागत लगभग 1.50 करोड़ है, आगामी बजट में शामिल करने कि मांग कि। इसके साथ साथ धमतरी रुद्री में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज को छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में रूपयान करने कि मांग कि क्योंकि अभी वर्तमान में ह 11.05 करोड़ स्वीकृति मिली है, बिल्डिंग व छात्रावास बनने के उपरांत युवाओं को रोजगार के अवसर व सुविधाएं मिलेंगी। धमतरी में मेडिकल कॉलेज नहीं होने की स्थिति में युवाओं के भविष्य संवारने में सीजीआईटी, आयुर्वेदिक या फिजियोथेरेपी कॉलेज खुल जाने से नई शिक्षा क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा। श्रीमती रंजना साहू ने किसान हित में नगर पंचायत आमदी में सहकारिता बैंक का स्थापना करने, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अंबेडकर चौक से गंगरेल रोड चौड़ीकरण की मांग भी किए। जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किए हैं कि जल्द से जल्द निर्माण कार्यों व मांगों कि स्वीकृति प्रदान की जाएगी।