कुशल प्रबंधन के लिए गौठान में काम करने वाला प्रत्येक सदस्य बधाई का पात्र – आनंद पवार

97

कुक्कुट पालन कर आत्म निर्भर हो रही बंजारी गोठान की महिला समूह

गौठान से गांव की खूबसूरती और अधिक बढ़ गई है – चंद्रप्रकाश सिन्हा

धमतरी । युवा कांग्रेस का मोर गौठान मोर अभिमान कार्यक्रम युवा नेता आनंद पवार के मार्गदर्शन एवं युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर के नेतृत्व में ग्राम बंजारी,अमेठी,परसूली व दर्री के गौठान पहुँचा, जहां गौठान में काम करने वाली बिहान समुह के महिलाओं से चर्चाकर हालचाल पुछा और गौठान में चल रही गतिविधियों के बारे मे जानकारी ली,समूह में काम करने वाली दीदियों का युवा कांग्रेस व्दारा गमछा पहनाकर उनका सम्मान किया गया,साथ ही समुह के अन्य सदस्यों का श्रीफल से सम्मान किया गया।

बंजारी सरपंच चंद्रप्रकाश सिन्हा ने बताया कि गौठान में बिहान समूह के दीदियों व्दारा 16 नग वर्मी टंकी में वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाया जा रहा है जिनकी गुणवत्ता बहुत ही शानदार है साथ ही गौठान में देशी विरायटी का मुर्गी पालन भी किया जा रहा है..समूह की महिलाएं आगे बकरी पालन और मशरूम उत्पादन की योजना बनाई है,गौठान के चारो तरफ पाईपलाईन विस्तार कार्य और फलदार व छायादार वृक्षारोपण किया गया है, जिससे गौठान की रौनक बढ़ गई है,इससे गांव की खूबसूरती और अधिक बढ़ गई है।
युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि इस भीषण गर्मी में भी हमारे गौठान पानी और चारे से भरपूर है,इतना ही नही गौवंश की सेवा के साथ यहाँ अन्य जीवों के संरक्षण और संवर्धन के काम किया जा रहा है,गर्मी के इस मौसम में ये भरे हुए मुर्गी शेड इस बात के साक्षी बन रहे है कि गौठान समिति और महिला समुह में अपने गौठान को समृद्ध रखने की इच्छाशक्ति कितनी प्रबल है,इस कुशल प्रबंधन के लिए गौठान में कार्य करने वाला प्रत्येक सदस्य बधाई का पात्र है क्योंकि इन सबने मिलकर हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री की योजना को धरातल पर उतार कर दिखाया है।
इस दौरान पार्षद दीपक सोनकर,जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार, बंजारी गौठान में समिति के अध्यक्ष नरेश नेताम, सदस्य अलखराम साहू, अगरसिंग ध्रुव, ग्राम पटेल पुनाराम सिन्हा, पंचायत भृत्य मनीष साहू, बिहान समुह की अध्यक्ष निर्मला बाई साहू, वेदबाई साहू, फुलेश्वरी साहू, चम्पा बाई साहू, कलीबाई यादव, मीरा बाई साहू, पुष्पा बाई साहू, भानुमति साहु, कौशिल्या यादव, कृष्णा कुंजाम,ग्राम अमेठी के मानिक साहू उपरसरपंच एवं यूवा कांग्रेस महासचिव ,गौठान अध्यक्ष कृष्णा यादव , वीरेंद्र ध्रुव पंच , नरेंद्र पंच , लाकेश कुम्भकार , दानुराम यादव , शेषनारायण रामटेके , फिरतु निर्मलकर नंदकिशोर यादव,महिला समूह अध्यक्ष हेमलता यादव ,नंदनी ध्रुव , अनिता धुर्वे ,शबाना कुरेशी , हेमलता नेताम , भुनेश्वरी कुम्भकार ,सरिता नेताम , भगवंतीन ध्रुव,ग्राम परसूली प्रगति महिला समूह रश्मि साहू , गीतेश्वरी , चंद्रकला , हेमिन , सेवती , मिना , नंदनी , चंद्रिका , नर्मदा
सरपँच धनसाय ,मेघनाथ साहू उपसरपंच ठाकुर डहरिया , पुरुस्तोत्तम बांधे , टीकम गंगेस्व्रर , मोहीत साहू , राजेन्द्र कोर्राम,दर्री भीखम महाराज,छत्रपाल साहू ,गजेंद्र साहू,विक्की शुक्ला , टिकेश्वरी , त्रिवेणी साहू , गंगा नागरची , वर्षा केसरिया , डालेश्वरी साहू , गीतेश्वरी साहू एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।