कुरूद नगर पंचायत में विपक्ष का गठन, भानु को मिली जिम्मेदारी

495

कुरूद । कुरूद नगर क्षेत्र मे नगरवासियों की जनसमस्या, विकास कार्यों के लिए आवाज़ उठाने, नगर पंचायत की गतिविधियों को सकारात्मक बनाने के लिए शासकीय परंपराओं को निभाने के लिए विपक्ष का गठन किया गया। दल का नेता पार्षद भानु चंद्राकर को  चुना गया| नगर पंचायत पार्षद राघवेन्द्र सोनी एवं तुमेश्वरी ध्रुव ने शासकीय विभागों मे पत्राचार करने मिडिया को निकाय के गतिविधियों के बारे मे अधिकृत जानकारी देने एवं पूरे 15 वार्डों मे नगर की समस्याओं को नगर पंचायत कार्यालय एवं संबंधित विभागों तक पहुँचाने के लिए भानु चंद्राकर पार्षद एवं पूर्व भाजपा जिलाउपाध्यक्ष को विपक्षी दल के नेता के रूप मे ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है। कलेक्टर, SDM और CMO को सुचनार्थ ज्ञापन सौंपा गया|

इस अवसर पर भानु  ने कहा कि कहा कि  नगर मे पारदर्शिता और सकारात्मक गतिविधि चलाने के लिये मज़बूत विपक्ष के रूप मे काम करूंगा।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मुलचंद सिन्हा , विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत  साहू , भारत ठाकुर उपस्थित थे ।