धमतरी। कुकरेल बांसपारा के पास हुई सड़क दुर्घटना में अमलीपारा सब स्टेशन में पदस्थ लाइनमेन की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार कुकरेल अमलीपारा सब स्टेशन में लाइनमेन के पद पर पदस्थ इंद्रजीत राजपूत 42 वर्ष पिता मेलसिंह मूल निवास रायपुर हाल मुकाम कुकरेल शुक्रवार को किसी काम के सिलसिले में अपने साथियों के साथ झीपाटोला गया था। वहां से अपनी बाइक पर लौट रहा था। इसी दौरान रात 10 बजे कुकरेल बांसपारा के आगे नगरी रोड में अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इंद्रजीत की मौके पर ही मौत हो गई।