Home Latest किसी भी तरह के राजनीतिक कार्यक्रम किसी भी शासकीय कार्यालय में...

किसी भी तरह के राजनीतिक कार्यक्रम किसी भी शासकीय कार्यालय में नहीं किया -शरद लोहना

धमतरी | भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगाया है कि वह शासकीय कार्यालयों का इस्तेमाल कांग्रेस के राजनीतिक कार्यक्रम करने की छूट दे दी है, विक्रम उसेंडी के इस आरोप का खंडन करते हुए धमतरी कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना  ने कहा कि कांग्रेस किसी भी तरह की राजनीतिक कार्यक्रम किसी भी शासकीय कार्यालय में नहीं किया है। न ही कन्फेंसिंग हाल का उपयोग राजनीतिक रूप से किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रभारी मंत्री ने कोई कांग्रेस नेताओं के साथ मीटिंग नहीं की। कांग्रेस के लोग जन समस्या लेकर कलेक्ट्रेट गए थे जिस पर चर्चा हुई और उन्होंने निराकरण करने का आश्वाशन  दिया। आज पूरा देश कोरोना के संकट में है। और इस पर केंद्र और राज्य की सरकारें गहन चिंता कर रही है और कोरोना महामारी से लड़ने का प्रयास कर रही है और इस दिशा में नागरिकों से जानकारी भी साझा  कर रही है इसी संदर्भ में हम लोगों से चर्चा हुई

कलेक्टर हॉल में यह कोई राजनैतिक कार्यक्रम नहीं था। यह भाजपा की कल्पना है जिन्हें सोते जागते कांग्रेस के खिलाफ सपने आते है आज जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सीबीआई, न्यायालय निर्वाचन आयोग, आयकर विभाग का उपयोग अपने राजनैतिक लाभ के लिए कर रही है वैसा  न कांग्रेस ने कभी किया और न करेगी। आज जो उनकी बातों से सहमत नहीं होता उससे बदला लेने के लिए शासकीय तंत्र का उपयोग करते है जिसका लाभ भाजपा को मिलता है कांग्रेस इस तरह न तो शासकीय कार्यालय,न ही अधिकारियों और ना ही शासकीय विभागों का राजनैतिक लाभ लेने के लिए उपयोग करती है। हमने पारदर्शिता से काम करना सीखा और किया है। कांग्रेस संकल्पित है जन सेवा करने के लिए और हम करेंगे. श्री लोहाना  ने आगे कहा कि भाजपा अपने गिरेबान मे झांक करदेखे । 15 साल से राज्य में और 6 वर्षों से केंद्र में ये लोग सव यही करते रहे आज इनको अवसर नहीं मिल रहा है तो आग बबूला हो रहे है आवश्यकता महसूस हुई तो हमारी सरकार भाजपा के नेताओं से भी जानकारी लेने, सलाह   करने में नहीं हिचकेगी। हमारी प्राथमिकता जन सेवा करता है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version