धमतरी | शासकीय उद्यान रोपणी, बिंद्रानवागांव धमतरी में जिला खनिज न्यास निधि मद अन्तर्गत 64 कृषकों को हाइब्रिड सब्जी मिनिकिट, 7 किसानों को गेंदा पौध प्रदर्शन योजना अंतर्गत गेंदा पौधा व राज्य पोषित आम विभागीय नवीन रोपण योजना अंतर्गत 4 किसानो को आम का पौधा जनपद पंचायत, धमतरी के कृषि सभापति जागेंद्र साहू द्वारा वितरण किया गया |
इसके अलावा किसानों को विभाग मे संचालित होने वाली विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई |