
कल रात्रि 11 बजे सड़़क दुर्घटना में घायल मोटर साइकिल चालक को एसपी.प्रशांत ठाकुर ने स्वयं मौके पर पहुंचकर भिजवाये अस्पताल
घायल मोटर सायकिल चालक को उपचार हेतु तत्काल 108,पेट्रोलिंग गाड़ी में भेजा गया अस्पताल
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बीच बीच में स्वयं के पेट्रोलिंग कर शहर का लिया जाता है जायजा
धमतरी | पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रंशात ठाकुर द्वारा समय समय पर शहर का जायजा लेने स्वयं पेट्रोलिंग पर निकलकर पेट्रोलिंग वाहनों एवं प्रभारी को पेट्रोलिंग करने निर्देशित किया जाता हैं।
विदित हो की कल दिनांक 06.01.2023 को रात्रि 11 बजे पुलिस अधीक्षक महोदय शहर में निकले हुए थे की अचानक सूचना मिली की सोरिद पुल के पास मोटर साइकिल का एक्सीडेंट हो गया है,
एसपी. महोदय द्वारा तत्काल पेट्रोलिंग वाहन एवं 108 को प्वाइंट देकर स्वयं सोरिद पुल मौके पर पहुंचकर एक्सीडेंट में घायल मोटर साइकिल चालक को तत्काल पेट्रोलिंग एवं 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल रवाना किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय घायल मोटर साईकिल चालकों को मदद पहुचाये, साथ ही यातायात व्यवस्थित करने पेट्रोलिंग वाहन को पेट्रोलिंग कर मार्ग में खड़े वाहनो को हटाने निर्देश दिया गया।