कलेक्टर हर सोमवार को जिले के लोगों से करेंगे मुलाकात

500

धमतरी | कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य अब हर सोमवार को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक जिले के लोगों से मुलाकात करेंगे।

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आकर जिलेवासी उनसे मिल सकेंगे। कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षात्मक उपायों के मद्देनजर इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखना और मास्क लगाना अनिवार्य होगा। ऐसे लोग जिन्हें सर्दी, खांसी या बुखार हो, उन्हें एहतियातन तौर पर हिदायत दी गई है कि वे मुलाकात के लिए नहीं पहुंचें।