धमतरी | कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने जिला अस्पताल सहित उप स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी पंजीयन के लिए आभा एप जनरेट करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.यू.एल.कौशिक, सिविल सर्जन डॉ.ए.के.टोण्डर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.प्रिया कंवर सहित नोडल अधिकारी एवं मितानिन उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने जिला अस्पताल में भोजन हेतु टेंडर की प्रक्रिया अविलंब पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन एवं ओपीडी पंजीयन में कमी और सिविल सर्जन द्वारा संतुष्टीपूर्ण जवाब नहीं दिए जाने पर सिविल सर्जन को नोटिस जारी करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। इसके साथ ही आभा पंजीयन के लिए नेहरू युवा केन्द्र और रेडक्रॉस से वॉलिंटियर्स की मदद लेने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए।