Home Local कलेक्टर ने की स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील, कोरोना सर्वे अभियान 5...

कलेक्टर ने की स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील, कोरोना सर्वे अभियान 5 से 12 अक्टूबर तक

धमतरी| वैश्विक महामारी कोरोना नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग धमतरी द्वारा जिले में 5 से 12 अक्टूबर तक कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक घर के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया जाकर धनात्मक मरीजों का होम आइसोलेशन कोविड केयर सेंटर में उपचार किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रायः देखा जा रहा है कि उच्च जनसंख्या घनत्व वाले क्षेत्रों, ग्रामों , नगरीय निकाय क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की संख्या न्यून जनसंख्या घनत्व वाले वाले क्षेत्रों की अपेक्षा अधिक है। इस अभियान की सफलता के लिए अभियान की शुरूआत उच्च जनसंख्या वाले ग्रामों निकायों से की जाए। शहरी क्षेत्रों में प्रथमतः मलिन बस्तियों के लाक्षणिक मरीजों को चिन्हांकित कर नमूना जांच की जाए, तत्पश्चात कालोनी एवं अन्य क्षेत्रों में जांच की जाए । उच्च जोखिम वाले मरीजों जैसे शुगर, बीपी, सिकलीन, लकवा, टीबी, एचआईव्ही, मरीजों एवं न्यून प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को चिन्हांकित कर जांच की जाए।
जिला अस्पताल सहित सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को एंटीजन टेस्ट केन्द्र बनाया गया है। इनमें जिला अस्पताल धमतरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजरा, नारी, सिर्री, परखंदा, चटौद, कोर्रा, भखारा, मगरलोड, नगरी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अकलाडोंगरी, आमदी, भटगांव, कंडेल, खरेंगा, मेघा, करेली बड़ी, हसदा, सिंगपुर, कुकरेल, केरेगांव, दुगली, गट्टासिल्ली, सांकरा, सिहावा, बेलरगांव, बोराई तथा सिविल अस्पताल कुरूद में एंटीजन टेस्ट केन्द्र बनाया गया है। कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने जिला वासियों से उक्त कार्य में सहयोग करने की अपील करते हुए स्वास्थ्य का अनिवार्य रूप से परीक्षण कराने की अपील जिलावासियों से की है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version