
ग्राम परखंदा में करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई इस घटना के बाद इलाके में मातम छाया है , इधर मामले की सूचना सुचना मिलते ही कुरूद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
धमतरी l जानकारी के मुताबिक घटना कुरूद थाना क्षेत्र के परखंदा गांव की बताई जा रही है, जहां लोकेश पटेल कुंए के अंदर लगे टूल्लू पंप को निकालने के लिए नीचे उतरा था, उसी दौरान टूल्लू पम्प मे करेंट आ गया जिसके चपेट में वह आ गया और चिल्लाने लगा, युवक की आवाज सुनकर उपर खड़े दीनदयाल दीवान उसे बचाने कुंए के नीचे उतरा, तभी उसे भी करंट लग गया,जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है, पुलिस की माने तो पंप का स्वीच बंद होने के बाद भी करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसके चपेट में आकर दोनों युवकों की मौत हुई है, फिरहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।