कबीर साहेब का जीवन हमें सिखाता है कि सच्ची भक्ति आडंबर में नहीं, बल्कि सत्य, सेवा और सदाचार में है : रंजना साहू

4

नारायणा फार्म रुद्री धमतरी में आयोजित कबीर सत्संग समारोह में शामिल भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू

धमतरी | विश्ववंदनीय सदगुरु कबीर साहेब की असीम कृपा से अपने पूर्वजों की पुण्य स्मृति में कबीर सत्संग समिति एवं आमिन माता महिला मंडल, ग्राम रुद्री के सहयोग से श्रीमती रुकमणी-चंद्रकांत साहू परिवार द्वारा नारायण फॉर्म, रुद्री (धमतरी) में भव्य कबीर सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक चेतना से ओतप्रोत रहा। समारोह में पूज्य संत स्वामी रणजीत साहिब जी सहित अनेक संत-महात्माओं का पावन सान्निध्य प्राप्त हुआ। संतों के मुखारविंद से सतगुरु कबीर साहेब के अमृतवाणी रूपी उपदेशों का श्रवण कर उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। कबीर साहेब के सत्य, प्रेम, सदाचार, मानवता और आत्मज्ञान से जुड़े संदेशों ने जनमानस को आत्मचिंतन की दिशा में प्रेरित किया। इस पावन अवसर पर अपने जीवन को धन्य बनाने एवं सत्संग श्रवण करने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धमतरी की पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू विशेष रूप से शामिल हुईं। कार्यक्रम स्थल पर पहुँचते ही उन्होंने सर्वप्रथम परम पूज्य सतगुरु कबीर साहेब एवं उपस्थित संतों को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किए। सत्संग श्रवण करने के उपरांत श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि सतगुरु कबीर साहेब के उपदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके समय में थे, उन्होंने समाज को जाति, धर्म और भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता के मार्ग पर चलने की सीख दी, कबीर साहेब का जीवन हमें सिखाता है कि सच्ची भक्ति आडंबर में नहीं, बल्कि सत्य, सेवा और सदाचार में है। आज ऐसे आयोजनों की समाज को अत्यंत आवश्यकता है, जहाँ हम आत्मचिंतन कर सकें और अपने जीवन को सही दिशा दे सकें, कबीर सत्संग न केवल आध्यात्मिक शांति देता है, बल्कि समाज को एकजुट करने का भी कार्य करता है। मैं इस पुनीत आयोजन के लिए साहू परिवार, कबीर सत्संग समिति एवं आमिन माता महिला मंडल को हृदय से बधाई देती हूँ। उन्होंने आगे कहा कि संतों का सान्निध्य एवं सत्संग श्रवण मानव जीवन का दुर्लभ सौभाग्य है, जिससे व्यक्ति का जीवन सकारात्मकता और संस्कारों से परिपूर्ण होता है। कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन, सत्संग एवं प्रवचन के माध्यम से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएँ, बुजुर्ग एवं युवा उपस्थित रहे। सभी ने संतों से आशीर्वाद प्राप्त कर स्वयं को कृतार्थ महसूस किया।