Home घटना कपड़ा दुकान में चोरी दो रंगेहाथ गिरफ्तार

कपड़ा दुकान में चोरी दो रंगेहाथ गिरफ्तार

  सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

धमतरी | सिटी  कोतवाली  पुलिस  ने गस्त के  दौरान रत्नाबांधा रोड स्थित कपड़ा दुकान से चोरी करते दो चोर  को रंगे गे हाथ चोर पकड़ा है| पुलिस अधीक्षक बी .पी. राजभानु ने  सभी थाना व चौकी प्रभारियों को लूट, चोरी, नकबजनी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों में लगाम लगाने  के निर्देश  दिए  है |मामला दिनांक 8 अगस्त  की दरमियानी रात्रि का है | सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग पार्टी  गस्त पेट्रोलिंग के दौरान शहर के प्रत्येक वार्डों में भ्रमण कर रहीं थी |  इसी दौरान रत्नाबांधा रोड में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने स्थित देवांगन बाजार कपड़ा दुकान से गट्ठा फेंकते तथा पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर कपड़े के गट्ठे को उठाकर दो चोर भागते दिखाई देने पर सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग स्टाफ द्वारा दौड़ा कर दोनों को कपड़े के गट्ठे सहित पकड़ा गया। कपड़ा दुकान के संचालक से संपर्क कर मौके पर बुलाकर चेक किया गया  | दुकान से फ्रॉक, कुर्ती जुमला कीमती ₹11150/- के कपड़ा की चोरी होने व रंगे हाथ दो चोरों के पकड़े जाने की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को देकर प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी बिशेसर गाडा एवं एक  अपचारी बालक के विरुद्ध धारा 457, 380, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही  है। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमांड प्राप्त किया जावेगा। संपूर्ण कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक आर.के. साहू, प्रधान आरक्षक कांतिलाल साहू, आरक्षक मनोहर साहू, नरसिंह ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार किए गए आरोपी  बिशेसर गाडा पिता जयलाल गाडा साकिन साल्हेवार पारा धमतरी
एवं  अपचारी बालक है|

पुलिस अधीक्षक ने थाना सिटी कोतवाली पुलिस स्टाफ द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही एवं दोनों चोरों को रंगे हाथ पकड़ने के फलस्वरुप उत्साहवर्धन हेतु नगद ईनाम से पुरस्कृत किया है |

error: Content is protected !!
Exit mobile version