Home Local कंडेल को गांधीजी के सपनों का गाँव बनाने कलेक्टर ने किया ग्रामीणों...

कंडेल को गांधीजी के सपनों का गाँव बनाने कलेक्टर ने किया ग्रामीणों का आह्वान

जनसहभागिता से गाँव को कुपोषण और एनीमिया मुक्त करने पर दिया बल
धमतरी|  कलेक्टर श्री रजत बंसल गांधी आज ग्राम कंडेल पहुंच गाँव मे चल रहे विकास कार्यों के विषय मे ग्रामीणों से चर्चा किए। उन्होंने गाँव की महिलाओं का आह्वान किया कि वे एकजुट हो गाँव के विकास में सहभागी बनें। साथ ही बिहान से जुड़ आर्थिक रूप से सशक्त हों। कंडेल की

सरपंच श्रीमती पुष्पा नेताम से चर्चा कर कलेक्टर ने उम्मीद जताई कि जिस तरह यह गाँव जनसहभागिता से बने गौठान के लिए ख्यातिलब्ध हुआ है, उसी तरह स्वच्छता, कुपोषण मुक्ति और महिलाओं में एनीमिया मुक्ति में भी ग्रामीणों की सहभागिता होगी। उन्होने गाँव के युवाओं, प्रबुद्ध व्यक्तियों और महिलाओं को मिलजुकर इस गाँव को गांधी जी के सपनों का गाँव बनाने प्रेरित किया। इस मौके पर कलेक्टर ने गांव में बन रहे एस.आर.एल.एम. सेंटर का भी अवलोकन किया।

Rajesh Raichura

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version