Home Latest अवैध रेत उत्खनन के कवरेज पर पहुंचे पत्रकार का वाहन हुआ छतिग्रस्त

अवैध रेत उत्खनन के कवरेज पर पहुंचे पत्रकार का वाहन हुआ छतिग्रस्त

कोण्डागाँव । जिले में रेत माफियाओं के हौसले खनिज विभाग के द्वारा कार्यवाही नहीं होने के चलते दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं, रेत माफिया इतने निर्भय हो चले है कि अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों के ऊपर हमला करने से भी बाज नही आ रहे है। मामला जिला कोण्डागाँव के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरकई के समीप भंवरडीग नदी का है जहाँ अवैध रेत खनन का कार्य निरंतर जारी है, जिस पर inh 24×7 फरसगांव के संवादाता कुलजोत संधु अन्य पत्रकार भरत भारद्वाज के साथ अवैध रेत उत्खन्न की मिल रही शिकायत पर समाचार कवरेज के लिए निकले थे, उसी दौरान भंवरडीग नदी में ट्रैक्टर द्वारा अवैध रेत खनन का कार्य किया जा रहा था मोटर साईकल से दोनों पत्रकार फोटो और जानकारी लेने भंवरडीग नदी के नीचे पहुंचते ही अवैध रेत खनन कर रहे ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 27 A 1864 के वाहन चालक के द्वारा पत्रकारों को देख गाड़ी भगाने का प्रयास करने लगा इस दौरान ट्रैक्टर के वाहन चालक के द्वारा तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रिवर्स करने के दौरान पत्रकार कुलजोत सिंह संधु के वाहन क्रमांक सीजी 27 सीजी B 9961 को क्षतिग्रस्त कर दिया अवैध रेत खनन करने वाले माफियाओं के द्वारा पत्रकारों को नुकसान पहुंचाने की नियत से यह कृत्य किया गया है ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेत के अवैध खनन का कार्य रेत माफियाओं और ठेकेदारों द्वारा करवाया जा रहा है जिस पर खनिज विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जिससे स्पष्ट दर्शाता है की रेत अवैध खनन कार्य खनिज विभाग के इशारे पर चल रहा है । रेत माफियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है की रेत के अवैध खनन की खबर प्रकाशित करने पहुंचे पत्रकारों को नुकसान पहुंचाने की नियत से यह यह कदम उठाया जा रहा है । पत्रकार कुलजोत संधु के द्धारा थाना फरसगांव ट्रैक्टर क्रमांक CG 27 A 1864 के खिलाफ मामले पर शिकायत भी दर्ज करवाई गई है । पुलिस की जांच के पश्चात ही रेत का अवैध उत्खनन करने वाले रेत माफिया का नाम स्पष्ट हो पायेगा ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version