Home Latest एसीबी की टीम ने बाबू को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा 

एसीबी की टीम ने बाबू को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा 

जांजगीर। एसीबी बिलासपुर की टीम ने जांजगीर चांपा में एक बाबू को ढाई हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है| बाबू इलाज के लिए पैसे निकालने के एवज में 5 हजार रुपए की मांग की थी | पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी| आज ढाई हजार रुपए की पहली किस्त लेते एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया|

प्राप्त जानकारी के अनुसार  पीड़ित अपनी पत्नी की इलाज के लिए 1 लाख रुपए निकलवाने जांजगीर चांपा के उप संचालक पशु चिकित्सा कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 पर पदस्थ कर्मचारी दीपक कुमार को आवेदन दिया था| राशि स्वीकृत कराने के बदले कर्मचारी 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था| इस मामले की शिकायत पीड़ित ने बिलासपुर एसीबी की टीम से की| एसीबी निदेशक व पुलिस उप महानिरीक्षक आरिफ शेख के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा के निर्देश पर विभागीय टीम ने शिकायत की तस्दीक की, तो मामला सही पाया गया. जिसके बाद आज रिश्वत की पहली किस्त 2500 रुपए देते समय आरोपी दीपक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया|इस कार्यवाही में एसीबी बिलासपुर टीम के DSP सपन चौधरी, अजितेश सिंह, निरीक्षक अंशुमान सिंह, आरक्षक निसार परवेज़, अमित लसहे शामिल थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version