एसपी ऑफिस में निकला नाग सांप आरक्षक ने पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा

225

धमतरी | एसपी.ऑफिस धमतरी में कल शाम को नाग सांप निकला था,जिसे कोतवाली थाना में पदस्थ आरक्षक हेमंत ने सुरक्षित पकड़कर निकाला ,उक्त आरक्षक द्वारा एसपी ऑफिस से पकड़कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया,पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने किया उनके कार्यों की सराहना ,एसपी.ऑफिस में कल शाम को नाग सांप निकला था जो बहुत बड़ा नाग सांप था जिसे सुरक्षित कोतवाली थाना में पदस्थ आरक्षक हेमंत सूर्यवंशी के द्वारा पकड़कर बाहर छोड़ा गया ।

उल्लेखनीय है की आरक्षक हेमंत सूर्यवंशी द्वारा थाना सिटी कोतवाली में अब तक कई विषैले सांप को पकड़ कर सुरक्षित स्थान में छोड़ चुके हैं।
जैसे ही पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर को पता चला की उक्त आरक्षक के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है ,जिस पर पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर द्वारा उन्हें शाबाशी दिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू ,एवं डीएसपी श्रीमती सारिका वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टॉफ के द्वारा उनके कार्यों का सराहना किया गया।