Home Latest एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण में जप्त मादक पदार्थ गांजा एवं नशीली...

एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण में जप्त मादक पदार्थ गांजा एवं नशीली कैप्सूल का किया गया विधिसम्मत नष्टीकरण

जिला धमतरी में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण में जप्त मादक पदार्थ गांजा एवं नशीली कैप्सूल का किया गया विधिसम्मत नष्टीकरण

धमतरी | जिला धमतरी के 07 एनडीपीएस प्रकरण में कुल 68.973 किलोग्राम गांजा एवं नशीली कैप्सूल 3312 नग को पावर प्लांट में जलाकर किया गया नष्ट जिला स्तरीय ड्रक्स डिस्पोजल कमेटी के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय एवं नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चन्द्रा,सहा. आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रदुमन नेताम (कमेटी की सदस्य) की उपस्थिति में मादक पदार्थ गांजा, नशीली कैप्सूल नष्टीकरण के लिए गठित कमेटी द्वारा धमतरी पुलिस द्वारा दिनांक 28.01.25 को जिला धमतरी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण में जप्त मादक पदार्थ,नशीली कैप्सूल का विधिसम्मत नष्टीकरण कार्यवाही एनडीपीएस एक्ट अधिनियम में निहित प्रावधान अंतर्गत नियमानुसार की गयी।

नष्टीकरण की कार्यवाही में जिला धमतरी के 07 एनडीपीएस प्रकरण में कुल 68.9730 किलोग्राम गांजा एवं नशीली कैप्सूल 3312 नग को विधिवत् जन सामान्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये पर्यावरण विभाग से अनुमति उपरांत रायपुर के सिलतरा स्थित जयसवाल निक्को पावर प्लांट के भट्ठी/फर्नेस में जलाकर नष्ट किया गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version