एनएसयूआई ने  महापौर, सभापति, आयुक्त एवं सफाई कर्मियों का किया  सम्मान

579

 

धमतरी | स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत देश भर के नगरीय निकायो का रिजल्ट घोषित किया गया । जिसमें ईस्ट जोन में 50 हजार से 1 लाख तक के निकायों अंतर्गत नगर पालिक निगम धमतरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है । एनएसयूआई की टीम ने नगर निगम पहुच कर आतिशबाजी कर नगर के प्रथम नागरिक विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त आशीष टिकरिहा, पार्षद जनों के साथ  सफाई दीदीयों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया।  इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा कि यह उपलब्धि निगम के अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ साथ धमतरी की जागरूक जनता की  है । नगर निगम अध्यक्ष अनुराग मसीह ने कहा कि निगम के कर्मचारी व सफाईकर्मी  के दृढ़ संकल्प का ही नतीजा है कि धमतरी को यह उपलब्धि मिली है ।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि आज जो महापौर के कुशल नेतृत्व में धमतरी को सफाई के मामले में प्रथम स्थान मिला है वह धमतरी के इतिहास में पहली बार हुआ है।  महापौर , सभापति ,आयुक्त व समस्त सफाईकर्मियों का सम्मान किया।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य  अवैश हाशमी, केंद्र कुमार पेंदरिया , राजेश पांडे पार्षद दीपक सोनकर, सोमेश मेश्राम, राजेश चन्द्राकर, कृष्णा मरकाम, तोमेश साहू, शुभम साहू, ऋषभ यादव,जय श्रीवास्तव, तेजप्रताप साहू, वाटसन साहू, नोमेश सिन्हा, प्रीतम सिन्हा, ऋषि साहू, नमन बंजारे, मोहनीश सिन्हा, अरशील मेमन, सौरभ साहू, नोमान रजा, सन्दीप बरिहा, विनय गंगबेर, पुष्कर देवांगन ,पारश मनी  साहू  , चितेन्द्र  साहू  एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।