
बलौदाबाजार-भाटापारा-रायपुर । पारिवारिक विवाद के चलते सामूहिक रूप से आत्महत्या करने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। चारों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, यहां एक मां ने अपने बेटे, बेटी और अपने भाई के साथ मिलकर जहर सेवन कर लिया। बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद के चलते चारों ही काफी परेशान रहते थे। बताया जाता है कि व्यक्ति अपने बहन, भांजी, भांजा के साथ रहता था। मानसिक रूप से बेहाल चारों ने जहर सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया है। इसकी जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों ने तत्काल चारोंं को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस को भी इस मामले की सूचना दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है। बताया गया कि जहर के तौर पर कीटनाशक पीने वालों में मां-बेटा-बेटी और मामा शामिल है। चार-चार लोगों के इस आत्मघाती कदम से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस अब इस मामले की जाँच में जुट गई है कि सभी ने किन वजहों से यह जानलेवा कदम उठाया है।