
धमतरी । आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त की देर शाम 7 बजे मकई गार्डन परिसर में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें शहर के ख्यातनाम कलाकार छत्तीसगढ़ आईडल संदीप राव,ममता खालसा,डॉक्टर राकेश सोनी,डॉक्टर भूपेंद्र सोनी,अमरजीत कौर छाबड़ा, संजीव शर्मा, सिमरन कौर और राजू पंजाबी देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। जश्न ए आजादी पर्व पर इस दिन गार्डन में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
कार्यक्रम की तैयारी में मकई गार्डन के संचालक सुरेश गुप्ता, प्रदीप यादव,विकास कौल,अनुज सोनी, जानू आदि जुटे हुए हैं। उन्होंने शहरवासियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है।