एक गुलाब के फूल के साथ पौराणिक देवी-देवता परिधान में प्रतिभागियों की ऑनलाइन बेहतरीन प्रस्तुति

550

धमतरी | नवरात्रि के अवसर पर ढोल बाजे गरबा ग्रुप धमतरी द्वारा पंचमी से नवमी तक पांच दिवसीय नि:शुल्क ऑनलाइन गरबा पिक प्रतियोगिता आयोजित की गई है। नवरात्रि की नवमी 25 अक्टूबर को प्रॉप- एक गुलाब के फूल के साथ पौराणिक देवी-देवता परिधान गरबा pic प्रतियोगिता रखी गई थी। कार्यक्रम के निर्देशक प्राप्ति वाशानी एवं परिका नाहर मोटवानी ने बताया कि यह ढोल बाजे गरबा ग्रुप की अंतिम प्रतियोगिता थी। इसमें 26 प्रतिभागियों ने 4 केटेगरीज़ के अंतर्गत अपने 2–2 फोटोज भेजे थे। प्रतिभागियों ने रामचन्द्र जी, शंकरजी, विष्णु जी, काली माता, दुर्गा जी ,कृष्णजी, गंगा मैया के स्वरूप में जोरदार तैयारी के साथ गरबा के एक से बढ़कर एक सुंदर पोज़ में फ़ोटो भेजे जिसमें निर्णायकों को निर्णय लेना बहुत कठिन हो गया था।  किड्स बॉयज प्रथम तनिष अग्रवाल, द्वितीय वरुण सुंदरानी, किड्स गर्ल्स प्रथम याशिका वैद्य, द्वितीय जिविका अग्रवाल, गर्ल्स प्रथम पूर्वांशी देवान, द्वितीयसाक्षी अग्रवाल, फिमेल प्रथम प्रियंका पवार,द्वितीय शोभा वाधवानी रहे |चंडीगढ़ की 3 वर्ष की नन्ही प्रतिभागी अमराया देवांगन को दुर्गा माता के सुंदर स्वरूप की फ़ोटो पर विशेष पुरस्कार के लिए चुना गया। सभी विजयी प्रतिभागियों को 27 अक्टूबर को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। ढोल बाजे गरबा ग्रुप के संरक्षक दीपक लखोटिया, संयोजिका डॉ सरिता दोशी एवं वंदना मिराणी , सोनिया मलिक, प्राप्ति वाशानी, आयुषी अग्रवाल, ममता अग्रवाल, अनिता बाबर, हेमिना फौजदार, रीना शांडिल्य, लक्ष्मी देवांगन, परिका नाहर, रंजना साहू एवं ढोल बाजे गरबा ग्रुप धमतरी के समस्त सदस्यों ने विजेताओं को बधाई प्रेषित की है एवं पुरस्कार में सहयोगी प्रायोजकों धनराज लूनिया,मितेश अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, प्रकाश वाधवानी एवं कपिल मनुजा के प्रति आभार व्यक्त किया है|