धमतरी | पुलिस जवानों की समस्या को जानने और उन्हें कर्तव्य के साथ-साथ पारिवारिक दायित्व निर्वहन करने के दौरान मानसिक तनाव से मुक्त रहकर उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी द्वारा स्पंदन अभियान की शुरुआत की गई है। पुलिस अधीक्षक धमतरी बी.पी. राजभानू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे द्वारा स्पंदन अभियान के तहत इकाई में पदस्थ जवानों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनसे चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथोचित निराकरण किया जा रहा है। साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने समझाइश भी दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशानुसार जिला स्तर पर स्पंदन कार्यक्रम नए रूप में प्रारंभ करते हुए अधीनस्थ पुलिस स्टाफ को उनकी समस्या, गुजारिश अथवा सुझाव नियमानुसार व्हाट्सएप मोबाइल नंबर में देने पर प्रत्येक शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुनकर उचित निराकरण किया जायेगा |