
क्यूट डॉल प्रतिभा एवं राधिका के डुओ ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया
धमतरी | तृतीय नवरात्रि के पावन अवसर पर “ढोल बाजे गरबा नाइट्स” में डुओ स्पेशल गरबा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें नीले रंग के ड्रेस कोड और विशेष थीम ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया। रंग-बिरंगे परिधानों, अनोखे कॉस्ट्यूम्स और मनोहारी मूवमेंट्स ने वातावरण को उत्साह और आनंद से भर दिया।प्रतिभागियों ने पंजाबी जोड़ी, बंजारन जोड़ी, कृष्ण-राधा, कान्हा-यशोदा, स्टूडेंट्स, डॉल जैसे विषयों पर अपनी जोड़ीदार प्रस्तुतियां दीं। दोनों कलाकारों के बीच ताल-मेल, सामंजस्य और समान मूवमेंट्स ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। विशेष रूप से क्यूट डॉल्स के रूप में आईं युवा लड़कियों की जोड़ी ने कार्यक्रम में मनमोहक आकर्षण जोड़ दिया।डुओ प्रतियोगिता में श्रेष्ठ कलाकारों का चयन तीन वर्गों में किया गया।किड्स ग्रुप:प्रथम – प्रकृति अग्रवाल एवं प्रीति अग्रवाल द्वितीय – प्रिया मीणा एवं सुमन मीणा,टीनएजर्स ग्रुप:प्रथम – प्रतिभा शर्मा एवं राधिका शर्मा,द्वितीय – पूर्वा साहू एवं ओजस्वी साहू, एल्डर्स ग्रुप:प्रथम – अवनी मिरी एवं मुकेश्वरी चंद्रवंशी द्वितीय – काजल ध्रुव एवं प्रीति चंद्रवंशी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रत्येक दिन कुछ विशेष प्रस्तुतियों को भी सम्मानित किया जा रहा है। इस बार मयंक वाधवानी एवं चित्रांशी साहू को “बेस्ट युवा कलाकार” का पुरस्कार प्रदान किया गया।सभी विजेताओं को कन्हैया देवांगन, मोहनी देवांगन एवं ढोल बाजे गरबा आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। पूरे आयोजन में उल्लास, तालियों की गड़गड़ाहट और शंखध्वनि ने नवरात्रि की गरिमा और गरबा की उमंग को एक नए शिखर तक पहुंचाया।