इतवारी बाजार में स्थित मोबाइल एवं पूजा सामग्री दुकान में चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

131

पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी के मामले में त्वरित कार्यवाही के दिये गए हैं सख्त निर्देश

धमतरी | दिनांक 05:06:23 के रात्रि 01:30 बजे इंतवारी बाजार स्थित गोविन्द मोबाईल दुकान एवं देवांगन पुजा सामाग्री के ताला तोड़कर प्रीतम उर्फ प्रित सोनी पिता मुकेश सोनी निवासी पोस्ट ऑफिस वार्ड धमतरी के द्वारा घुसकर चोरी करने का प्रयास करने की प्रार्थी ओमप्रकाश साहू की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध कमांक: 175/2023 धारा 457,380,511 भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में डीएसपी. के वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए
विवचेना के दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार करने पर चोरी की घटना में प्रयुक्त एक नग लोहे का रॉड व गोविन्दा मोबाईल दुकान के टूटे हुए ताला को आरोपी के द्वारा पेश करने पर जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया। आरोपी को दिनांक 05.06.23 के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

नाम आरोपी-: प्रीतम उर्फ प्रित सोनी पिता मुकेश सोनी,उम्र 18 वर्ष (पूर्ण) साकिन पोस्ट ऑफिस वार्ड धमतरी,थाना सिटी कोतवाली, जिला धमतरी(छ.ग.)

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रणाली वैद्य,सउनी० सोमन सिन्हा, आरक्षक मुकेश सिन्हा, इंद्र कुमार ध्रुव का विशेष योगदान रहा।