इंद्रप्रस्थ कॉलोनी मैं ओपन जिम का लोकार्पण महापौर विजय देवांगन द्वारा किया गया

136

धमतरी  । खुद को फिट रखने के लिए हमारे पास ऐक्सरसाइज,डांस क्लासेज जैसे कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन जिम जाना एक बेहतरीन विकल्प है. जिम जाने से न सिर्फ फैट कम होता है, बल्कि हम कई बीमारियों से भी दूर रहते हैं।

नगर निगम के द्वारा लोगों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिसके अंतर्गत अंबेडकर वार्ड स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में ओपन जिम लगाया गया जिसका लोकार्पण व गार्डन सौन्दर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,केंद्र कुमार पेंदरिया,वार्ड पार्षद राजेंद्र शर्मा के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।

अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कालोनी के विकास में पूर्ण सहयोग का वादा करते हुए बच्चो के मनोरंजन हेतु झूला व फिसलपट्टी व कुर्सी लगवाने, तथा अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था करने की तत्काल स्वीकृति महापौर ने दी ।गार्डन मे गेट लगाने व रेत डालकर समतली करण कराने की जिम्मेदारी उपस्थित वार्ड पार्षद राजेन्द्र शर्मा को देते हुए निगम प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मितान योजना का लाभ लेने14545 नंबर डायल कर घर बैठे सुविधा पाने तथा सभी प्रकार के कचरो को केवल स्वच्छता दीदीयों को देकर कालोनी व धमतरी नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने का आह्वान किए ।उपस्थित वार्ड पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने महापौर को डाक्टर की संज्ञा देते हुए कहा कि महापौर के पास हर समस्या का समाधान है बस उनके पास जाने की देर है। पार्षद महोदय ने इन्द्रप्रस्थ परिवार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम की खूब सराहना की तथा उम्मीद जताते हुए कहा कि कालोनी वासियो का कार्य धमतरी वासियो के लिए रोल माडल बनेगा। अंत मे वृक्षारोपण कर नगर को हरा भरा रखने का संकल्प अतिथियों द्वारा दिलाया गया। इस नेक कार्य के लिए कॉलोनी वासियों ने महापौर विजय देवांगन सहित पूरे नगर निगम टीम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किए।

मंच संचालन रोहित देवांगन व आभार प्रदर्शन डाॅ. प्रदीप शर्मा ने किया।

इस अवसर पर डाॅ संतोष सोनकर,नरेश राखेचा,शैलेष शर्मा,अमित जैन एम एल साहू,कैलाश ओझा,सुनील कुण्डेटकर,प्रदीप शर्मा,एपी साहू,आर के देवांगन अनिल साहू,गंगाशरण साहू राकेश गुप्ता,रज्जू गुप्ता,राजेश खिलोसिया,भूपेन्द्र सिंह गौर,कँवला कौशल,भावना साहू,लक्ष्मी सौन्दर्या,गुलेश्वरी देवाँगन,सत्यभामा साहू,लिलेश्वरी साहू,अंकिता ओझा,नैतिक ओझा,शैलेष बाजपेयी,मीरा साहू,शोभित साहू,सीमा सोनी गिरीश वर्मा,शान्ति बाघ,इन्दु साहू,सुधीर कौशल,प्रतिमा शर्मा, लाभान्शु साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे।