इंटरनेशनल मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप पोखरा नेपाल में31अगस्त 2024 को आयोजित हुआ

25

धमतरी | इंटरनेशनल मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप पोखरा नेपाल में31अगस्त 2024 को आयोजित हुआ। जिसमें धमतरी रामपुर वार्ड निवासी दिनेश सोनकर जी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भालाफेक तावा फेंक मैं शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंदी नेपाल बांग्लादेश भूटान और श्रीलंका को मात देते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया।

यह उपलब्धि शानदार प्रदर्शन न सिर्फ उनके परिवार रामपुर वार्ड धमतरी शहर छत्तीसगढ़ राज्य एवं संपूर्ण देश के लिए गौरव का विषय है। आज रामपुर वार्ड के नागरिको द्वारा उनका अभिनंदन कर उन्हें बधाई दिया गया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्री धनीराम सोनकर जी डॉ बिथिका बिश्वास प्रताप देवांगन घनश्याम साहू संतोष सोनकर प्रेमु साहू देवचरण ध्रुव नकुल यादव कुंजबती ध्रुव गोपाल सोनकर लोकेश देवांगन दसरू सोनकर मदन देवांगन गिरधर सोनकर रंजू सोनी गोकुल ढीमर हरीश सोनकर रामनाथ सोनकर आर्यन सोनकर देवेश सोनकर रूपेश सोनकर बबलूसोनकर चंदू सोनकर उपस्थित रहे।