आयुक्त ने किया सफाई एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण, नागरिकों से लिया फीडबैक

10

धमतरी | नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल द्वारा शहर में सफाई व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए लगातार सुबह निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने हटकेशर वार्ड के तुलसी चौरा चौक में चल रहे नाली सफाई कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से सफाई व्यवस्था पर फीडबैक लिया और उनकी समस्याओं को सुना। वार्डवासियों ने सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि निगम की ओर से सफाई कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है, जिससे गली-मोहल्लों में स्वच्छता बनी हुई है। उन्होंने निगम के इस प्रयास में सहयोग देने की भी बात कही। आयुक्त ने सफाई कर्मियों को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से सफाई कार्य करें और आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान करें।

इसके बाद आयुक्त ने सुभाष नगर वार्ड स्थित कांटा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस तालाब के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए करीब 1.16 करोड़ रुपये की लागत से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और इसे समयसीमा में पूरा किया जाए। साथ ही, तालाब के आसपास योजना बद्ध तरीके से पौधारोपण करने का भी निर्देश दिया, ताकि पर्यावरण संरक्षण और सौंदर्यीकरण दोनों को बढ़ावा मिले। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी प्रकृति जगताप,उप अभियंता लोमस देवांगन, कमलेश ठाकुर,नमिता नागवंशी,मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा उपस्थित रहे। आयुक्त ने कहा कि नगर निगम सफाई और विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है, ताकि शहर को अधिक स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।