आयल मिल मे लगी आग दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू

335

धमतरी | अर्जुनी स्थित पीबीएस आयल मिल जंहा सर्वोत्तम राइस ब्रान आयल का उत्पादन होता है में लगी आग, ऑइल मिल के पीछे के साइड आग लगी है जंहा स्टॉक रखा रहता है आग  कैसे लगी ये तो पता नहीं चल पाया है पर सूत्रो के अनुसार लगभग 10 से 12 लाख के नुकसान  का अनुमान है पर सही आकलन सबेरे तक ही पता चलने की संभावना है सूचना मिलते ही धमतरी से फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।