आमदी कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

175

धमतरी | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धमतरी के निर्देशानुसार ‘‘मतदाता जागरूकता अभियान‘‘ कार्यक्रम के तहत शासकीय नवीन महाविद्यालय आमदी की प्रभारी प्राचार्य ड़ॉ. श्रीदेवी चौबे के निर्देशानुसार तथा स्वीप प्रभारी श्री डीगेश्वर अटल सहा. प्राध्यापक (भूगोल), ड़ॉ. गौकरण जायसवाल सहायक प्राध्यापक ‘हिन्दी‘, प्रो. तरूण बैनर्जी, सहायक प्राध्यापक राजनीति शास्त्र व अंकित बोधवानी सहायक प्राध्यापक वाणिज्य‘ के मार्गदर्शन में ‘‘मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर ड़ॉ. गौकरण जायसवाल ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु शत प्रतिशत मतदान के महत्व को विस्तार से बताया। स्वीप प्रभारी श्री डीगेश्वर अटल सहा. प्राध्यापक (भूगोल), ने छात्र-छा़त्राओं को अपने आस-पास के मतदाताओं को जागरूक करने तथा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक किया व वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में नुरेन्द्र कुमार एवं ललित कुमार सहित महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं का पूरा सहयोग रहा।