Home Latest आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर जब्त की 16 लीटर महुआ...

आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर जब्त की 16 लीटर महुआ शराब, 4 आरोपी गिरफ्तार

राजेश रायचुरा

धमतरी । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लॉक डाउन की अवधि में मदिरा दुकानों को

बंद रखने हेतु आदेशित किया गया है। इसके बावजूद नगरी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की शिकायत प्राप्त हुई, जिस पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा दबिश दी गयी। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि बाजारपारा नगरी निवासी आरोपी श्री जितेन्द्र, श्री अंजोर, अमरौतिन तथा सौरज के आधिपत्य से क्रमशः चार लीटर, साढ़े चार लीटर साढ़े तीन लीटर तथा चार लीटर, कुल जमा 16 लीटर महुआ शराब बरामद कर चारों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री चन्द्रहास यदु के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक पारेश्वर मांझी तथा अन्य स्टाफ द्वारा की गयी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version