Home Crime आबकारी टीम ने कोपेडीह में पकड़ी अवैध महुआ शराब, आरोपी को जेल

आबकारी टीम ने कोपेडीह में पकड़ी अवैध महुआ शराब, आरोपी को जेल

धमतरी । कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देश पर आबकारी अमले द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अवैध कच्ची महुआ शराब की शिकायत  मिलने पर ग्राम कोपेडीह थाना भखारा में आबकारी टीम ने छापामार कार्रवाई कर राजू पिता विष्णु बघेल के कब्जे से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई |

आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेजा गया। छापेमारी के दौरान घनश्याम पिता जगदीश चंद्राकर से 4 लीटर परिवहन करते हुए महुआ शराब बरामद होने पर मोटर साइकिल जप्त कर उसके विरुद्ध धारा 34(1)(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया।  आसपास तलाशी लेने पर छुपाकर रखे 50 लीटर महुआ शराब की बरामदगी पर धारा 34 (2) के तहत अज्ञात में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। यह कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी  सी.एच. यदु के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक नीलोफर जैन एवं आबकारी स्टाफ ने की ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version