आबकारी की टीम ने जप्त की 2.520 लीटर देशी मदिरा प्लेन

600

धमतरी| कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी टीम द्वारा जिले में मदिरा विनिर्माण, धारण, वरिवहन, विक्रय के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी स्टाॅफ द्वारा ग्राम सांकरा स्थित रेल्वे स्टेशन के पास महेश लक्षवानी के आधिपत्य से 2.520 लीटर देशी मदिरा प्लेन जप्त किया गया।

साथ ही छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री सी.एच.यदु, आबकारी उप निरीक्षक श्री वैभव मिततल एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।