आनंद पवार ने नेताओं राहुल गांधी के चित्र वाला गमछा पहनाकर राजधानी को राहुल मय बनाया

132

धमतरी |  मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दे दी है और जल्द ही उनकी संसद सदस्यता वापस करने के निर्देश भी दिये है, इस खबर के बाद पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है,इस खुशी का नज़ारा क्या शहर और क्या गांव हर तरफ देखने मिल रहा है,अपने नेता की वापसी पर कांग्रेस कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई देते नजर आ रहे हैं।

धमतरी कांग्रेस के युवा नेता आनंद पवार ने बस्तर सांसद एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष दीपक बैज के रायपुर स्थित निवास पर पहुँच कर,उन्हें बधाई देते हुए राहुल गांधी की तस्वीर वाला गमछा भेंट किया एवं मुँह मीठा कराया,इसके अलावा महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर एवं तखतपुर विधायक श्री मति रश्मि भी उपस्थित थे,उन्हें भी युवा नेता आनंद पवार ने राहुल गांधी की तस्वीर वाला गमछा पहनाकर बधाई दी,इसके बाद वे नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के निवास पहुँचे एवं उन्हें भी राहुल गांधी की तस्वीर वाला गमछा पहनाकर बधाई दी और मुँह मीठा करवाया, आनंद पवार ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास ही संघर्षों का रहा है,आज़ादी की लड़ाई से लेकर अभी तक कांग्रेस कई नेताओं ने बलिदान दिए है और कई नेता षड्यंत्रों का शिकार हुए है, लेकिन हर बार कांग्रेस ने अपने प्रतिद्वदियों को पटखनी देते हुए नाकाम किया है।जैसा कि कहा जाता है सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही,इस कथन को कांग्रेस और राहुल गांधी जी ने हमेशा यथार्थ करके दिखाया है।
भारत जोड़ो यात्रा की सफलता और राहुल जी की लोकप्रियता से भाजपा डरी हुई है और इसलिए सत्ता का दुरुपयोग करके कांग्रेस नेताओं को परेशान कर रही है।