आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज प्रतिनिधिमंडल ने महापौर जगदीश रामू रोहरा से की मुलाकात — समरसता भवन निर्माण को आश्वासन दिए

1

धमतरी | नगर निगम धमतरी के महापौर जगदीश रामू रोहरा से आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज उपक्षेत्र गट्टासिल्ली के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। समाज के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर गट्टासिल्ली में समरसता भवन निर्माण की मांग रखी, जिस पर महापौर ने समाज की भावना का सम्मान करते हुए भवन निर्माण के लिए तत्काल आश्वासन प्रदान दिए! मुलाकात के दौरान महापौर  रोहरा ने कहा कि, “आदिवासी समाज हमारी सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण अंग है। समाज के विकास और एकता के लिए नगर निगम हरसंभव सहयोग करेगा। समरसता भवन जैसी पहलें समाज को एक सशक्त पहचान देने का कार्य करती हैं। इस अवसर पर ध्रुव गोंड़ समाज उपक्षेत्र गट्टासिल्ली के अध्यक्ष  सियाराम नेताम, कोषाध्यक्ष  निर्भय सिंह ध्रुव, युवा अध्यक्ष श्री संजय मरकाम, संचालक युवा प्रभाग  कांता कुंजाम एवं  रामेश्वर कुंजाम सहित समाज के अन्य पदाधिकारी और सदस्यगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने महापौर  रोहरा का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से समाज को नयी दिशा और मजबूती मिलेगी।