
वर्ष 2023 के आत्महत्या के मामले में धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली द्वारा आरोपीगण (भाई एवं उनके पत्नी) को किया गया गिरफ्तार, आरोपीगण एवं उनके बड़े भाई (मृतक) के बीच संपत्ति के बटवारे को लेकर था दोनों में विवाद, आरोपीगण के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा:-306,34 भादवि.के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्ध
धमतरी | थाना सिटी कोतवाली धमतरी के अप० क्र. 462/24 धारा 306, 34 भादवि. के अतर्गत थाना सिटी कोतवाली के मर्ग क्र. 05/23 धारा 174 दप्रस.की जांच दौरान गवाहों का कथन लिया गया तथा एफएसएल रायपुर से परीक्षण के उपरांत प्राप्त जांच तथा मृतक द्वारा लेख किया गया सुसाईडल नोट एवं हस्तलिपी विशेषज्ञ के परीक्षण रिपोर्ट में मृतक द्वारा सुसाईडल नोट के आधार पर आरोपियों के द्वारा आत्महत्या करने के लिये प्रताड़ित/उत्प्रेरित करने से मृतक विनायकदास द्वारा स्वयं जहर सेवन कर आत्महत्या कर अपराध घटित करना पाये जाने से थाना सिटीकोतवाली धमतरी में अप०क्र० 462/24 धारा 306,34 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया।
विवेचना के दौरान मृतक की पत्नि व गवाहों के कथन एवं पूर्व जांच से आरोपीगण 01 मनमोहनदास हैवार पिता स्वः रामूदास हैवार उम्र 39 वर्ष 02 सावित्री हैवार पति मनमोहनदास हैवार 36 वर्ष दोनों निवासी रामपुरवार्ड धमतरी दीक्षित कालोनी धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी को कड़ाई से पूछताछ किया गया एवं मृतक की पत्नी एवं गवाहों के कथन पर ये बात भी सामने आई की दोनों भाईयों के बीच में संपत्ति के बटवारे को लेकर विवाद था।
आरोपीगण को विरूद्ध अपराध घटित करने के पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी गणों को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
नाम आरोपीगण:- (01) मनमोहनदास हैवार पिता स्वः रामूदास हैवार उम्र 39 वर्ष साकिन रामपुरवार्ड धमतरी दीक्षित कालोनी धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी
(02) सावित्री हैवार पति मनमोहनदास हैवार 36 वर्ष दोनो निवासी रामपुरवार्ड धमतरीदीक्षित कालोनी धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी (छ.ग.)