Home Latest आइसोलेशन सेंटर में व्यवस्था के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

आइसोलेशन सेंटर में व्यवस्था के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

धमतरी | कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जयप्रकाश मौर्य द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण एवं फैलाव की रोकथाम के लिए जिले में आइसोलेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं। इन सेंटरों में विभिन्न दायित्वों के निर्वहन के लिए नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

जिला दण्डाधिकारी द्वारा तदाशय के लिए जारी आदेश के अनुसार संयुक्त कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी जितेन्द्र कुमार कुर्रे व डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सुश्री अर्पिता पाठक को लाइवलीहुड काॅलेज के आइसोलेशन सेंटर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह आयुक्त नगरपालिक निगम धमतरी श्री आशीष टिकरिहा को आइसोलेशन सेंटर में सेनिटाइजेशन के लिए, अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमतरी मनीष मिश्रा को कोविड अस्पताल (क्रिश्चियन हाॅस्पिटल) बठेना का नोडल अधिकारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुरूद श्रीमती योगिता देवांगन को कुरूद अनुभाग के आइसोलेशन सेंटर के लिए, सुनील शर्मा अनुविभागीय दण्डाधिकारी नगरी को नगरी अनुभाग के आइसोलेशन सेंटर के लिए तथा श्रीमती हेमलता डहरिया तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी मगरलोड को मगरलोड तहसील के आइसोलेशन सेंटर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version