आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को मानदेय कलेक्टर दर पर दें-दिनेश्वरी नेताम

107

जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सरपंच ने किया समर्थन

नगरी| आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ नगरी ब्लाक द्वारा अपनी जायज मांगो को लेकर रावनभाठा नगरी में अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठे हैं। आज 19वां दिन इनकी जायज मांग का समर्थन देने जनपद पंचायत नगरी की अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष महेन्द्र नेताम, सती मरकाम, गिरवर भंडारी समर्थन देने प॔हुचे ।

उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को उनकी मेहनत का जायज मेहनताना नहीं मिल पा रहा है, जो कि एक दिन का 200 और 115 रूपये के लगभग की दर से मजदूरी कर रहे हैं जो सबसे कम दाम पर पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं। छत्तीसगढ सरकार को तत्काल संज्ञान में लेकर कलेक्टर दर पर पारिश्रमिक देने की मांग को पूरा करना चाहिये । मालूम हो कि भूपेश बघेल ने चुनाव पूर्व अपने घोषणा पत्र में कलेक्टर दर पर पारिश्रमिक देने का वादा किया था।
वहीं आदिवासी नेता सरपंच महेन्द्र नेताम ने कहा की सुबह से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं अपने कार्य मे जुट जाते हैं चाहे ठंड हो या बारिश या गर्मी पूरी लगन व मेहनत के साथ कार्य करते हैं ऐसे में इनकी जायज मांग को पूरा करना होगा।
इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ नगरी की अध्यक्ष महेश्वरी साहू, सचिव सीता साहू, शबनम, कमला साहू, दमयंतीन साहू, अनिता यादव, यामिनी, कलावती, सरोजनी, समस्त पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।