आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका ने आक्रोश रैली निकाली, नेशनल हाईवे में किया चक्का जाम

174

धमतरी। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 6 फरवरी से गांधी मैदान में बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका रोजाना प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का प्रयास कर रही है। बुधवार को आक्रोश रैली निकाली गई। गांधी मैदान से शहर के प्रमुख मार्गो से होते घड़ी चौक पहुंचे, जहां पर महिलाएं नेशनल हाईवे में

बैठ गई। लगभग 20 मिनट तक बैठे रहने की वजह से सभी तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई।

सूचना मिलते ही टीआई प्रणाली वैद्य मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर हटाया। रैली विमल टॉकीज रोड होते हुए शिव चौक के रास्ते वापस गांधी मैदान पहुंची। पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार को जगाने अलग-अलग रूप में प्रदर्शन किया जा रहा है और यह आंदोलन जारी रहेगा।