असामाजिक तत्वों पर लगेगी लगाम, सरपंच ने लगवाया कैमरा

493

कुरुद| दस दिन पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्राम अंवरी में कानून व्यवस्था सुधारने व नशाखोरों पर लगाम लगाने के लिए गांव में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए सरपंच को आवेदन दिया था जिस पर कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत में कैमरा लगवाया|  ग्राम सरपंच के जनहित में त्वरित कारवाही करने पर आम आदमी पार्टी ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया |

आम आदमी पार्टी के विधानसभा उपाध्यक्ष ललित नगारची, मनोज नागरची व शंकर नागरची ने बताया कि  गांव में कानून व्यवस्था सुधारने के लिए व गांव में हो रही खुलेआम शराबखोरी की निगरानी के लि, गांव में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाने के लिए चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की थी जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम सरपंच एवं पंचगणों ने हमारी बात सुनी|  इसके लिए हम सरपंच और ग्राम के अन्य प्रतिनिधियों के आभारी हैं |आगामी समय में गांव में साफ-सफाई को लेकर गांव के लोगों को जागरूक करेंगे| उम्मीद है आने वाले समय में सीसीटीवी कैमरा लगने के बाद व हमारे प्रयासों से गांव में असामाजिक तत्वों पर लगाम लगेगी|  इस अवसर पर सरपंच पुनेश्वर साहू, मनोज नागरची, ललित नागरची ,हरिशंकर नागरची, छन्नू नगारची, कोमल ध्रुव, यस कुमार, सेवक राम ,प्रेमचंद, बबलु पोखरा,आदि उपस्थित  थे |