अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

59

अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर अवैध शराब बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध चौकी बिरेझर पुलिस ने किया वैधानिक कार्यवाही

आरोपी के पास से 32 पौवा देशी मशाला शराब किमती- 3520/-रूपये बिक्री रकम230/-रुपये जुमला 3750/- रूपये किया गया जप्त

पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब,जुआ, सट्टा के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के दिये सख्त निर्देश

धमतरी | पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध शराब, जुआ सट्टा,अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी.कुरूद के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बिरेझर द्वारा बिरेझर क्षेत्र में अवैध शराब पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत मुखबिर के बताए जगह पर छापे मार कि कार्यवाही किया गया। जिसमें ग्राम आलेखुंटा में विनोद मनहरे के घर में रखकर अवैध रूप से देशी प्लेन एवं मशाला शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 32 पौवा देशी मशाला शराब किमती 3520/- रूपये एवं बिक्री रकम 230/- रूपये जुमला 3750/ रूपये मिलने पर समक्ष गवाह के विधिवत जप्त कर आरोपी विनोद मनहरे पिता मोहन मनहरे उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम आलेखुंटा के कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आज दिनांक 20.01.2024 को हिरासत में लेकर विधिवत कार्यवाही कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है।

आरोपी- विनोद मनहरे पिता मोहन मनहरे उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम आलेखुंटा,चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी

उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिरेझर निरीक्षक शोभा मंडावी,सउनि. जगदीश सोनवानी, प्रआर.हेमु साहू एवं आरक्षक जितेन्द्र चंद्राकर,तोषण साहू की सराहनीय भूमिका रही।