धमतरी| कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य निर्देश पर आबकारी अमले द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सूचना के आधार पर कुरूद के ग्राम नारी में छापामार कार्रवाई कर अरुण पिता कन्हैया सतनामी से 2.16 लीटर देसी मदिरा मसाला बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत कार्रवाई की गई।